logo

बाबा साहब का व्यक्तित्व बहुआयामी : प्रो.रामनरेश चौधरी

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एससी-एसटी इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के संवाद भवन में बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 133 वी जयंती धूमधाम से मनाई गईl कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राम नरेश चौधरी, पूर्व विभागाध्यक्ष, विधि विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, मुख्य वक्ता, प्रोफेसर अनंत मिश्र, पूर्व विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर तथा मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के आचार्य और वर्तमान में कुलसचिव का पदभार संभाल रहे, प्रोफेसर शांतनु रस्तोगी जी रहे । अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राम नरेश चौधरी जी ने बाबा साहब के बहुआयामी व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी भी देश में आर्थिक एवं राजनीतिक लोकतंत्र तब तक सफल नहीं होगा जब तक वहां के लोग सामाजिक सुधारों के लिए तत्पर ना हो l उसके उपरांत मुख्य वक्ता प्रोफेसर अनंत मिश्र जी ने बाबा साहब के जीवन संघर्षों के बारे में विस्तार से बताते हुए इस बात की तरफ आगाह किया कि आज की राजनीतिक विचारधारा बाबा साहब के विचारो को उनके मूर्तियों से रिप्लेस करने की कोशिश कर रही है और ऐसी विचारधारा से हमें सावधान रहने की आवश्यकता है।राजनीति शास्त्र विभाग के वरिष्ठ आचार्य, प्रोफेसर रजनीकांत पांडेय , ने अपने उद्बोधन में इस बात की तरफ विशेष इशारा किया कि आज भी कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के कैंपस में बाबा साहब की मूर्तियां लगी है जो इस बात का प्रतीक है की कैसे दुनिया की ये बेहतरीन संस्थाएं बाबा साहब को एक विद्यार्थी के रूप में पाकर आज भी गौरवान्वित महसूस करते है, आगे उन्होंने कहा की ऐसी महान हस्ती की प्रतिमा भारत के हर स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में होनी चाहिए। इसी बात पर विश्वविद्यालय की तरफ से छात्र प्रतिनिधि भास्कर चौधरी ने विश्वविद्यालय में बाबा साहब की एक प्रतिमा लगवाने की तथा एक शोधपीठ स्थापित करने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से की। राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर गोपाल प्रसाद ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय में स्थापित और संचालित एससी एसटी एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के अब तक के कार्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए यह कहा इसकी प्रेरणा हमें बाबा साहब के संघर्षों से मिलती है l अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ बृजेश कुमार जी ने दलित समुदाय में वर्तमान में जो कुरीतियां दिखाई पड़ती है उसे पर विधिवत प्रकाश डालते हुए उन्हें दूर करने की गुजारिश की ताकि बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाया जा सके। राजनीति शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ अमित उपाध्याय जी ने बाबा साहेब के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए उनसे हर विद्यार्थी को सीख लेने की और संघर्ष करने की क्षमता का विकास करने की बात अपने उद्बोधन में कहीं। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष प्रोफेसर आलोक कुमार गोयल जी ने किया, तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन संगठन के सचिव डॉक्टर प्रभुनाथ प्रसाद सिंह किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संजय राम जी ने किया। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण तथा विश्वविद्यालय के आचार्यगण, सहयुक्त आचार्यगण और सहायक आचार्यगण यथा प्रोफेसर गौर हरी बेहरा, प्रोफेसर सुनीता मुर्मू, प्रोफेसर संजय बैजल, प्रोफेसर जितेंद्र मिश्रा, प्रोफेसर विमलेश मिश्रा, डॉ रामवंत गुप्ता, डॉ निखिल मिश्रा, डॉक्टर अभय सिंह, डॉक्टर कल्पना दिवाकर, डॉक्टर करुणाकर त्रिपाठी, डॉ मृणालिनी, डॉ मनीष पांडे, डॉक्टर आनंद रत्नम, डॉ विजय कुमार, डॉक्टर सुशील कुमार, डॉक्टर ममता चौधरी, डॉक्टर प्रियंका गौतम, डॉक्टर राजेश कुमार, डॉक्टर मीतू सिंह डॉक्टर सुरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर अमित शर्मा, इंजीनियर श्रवण कुमार राजबहादुर गौतम इत्यादि लोग मौजूद रहे के साथ साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शोध के विद्यार्थी, स्नातक तथा परास्नातक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ-साथ शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, समाज सेवी भी इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहेl

0
0 views